7 मार्च 2023 PC: Instagram

सानिया की पार्टी में छा गईं छोटी बहन अनम मिर्जा, ब्लैक गाउन में दिखीं ग्लैमरस

सानिया की पार्टी में छाईं छोटी बहन


इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में हैदराबाद में अपनी रिटायरमेंट पार्टी होस्ट की. उन्होंने टेनिस को अलविदा कह दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सानिया मिर्जा की रिटायरमेंट पार्टी में स्पोर्ट्स और फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. 

सानिया की पार्टी में पति शोएब मलिक के अलावा उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. मिर्जा फैमिली ऑल ब्लैक लुक में दिखी. 

सानिया मिर्जा ने पार्टी में ब्लैक शिमरी गाउन पहना. स्मोकी बोल्ड आई मेकअप और स्लीक बन में वो स्टनिंग लगीं. 

लेकिन सानिया की छोटी बहन अनम मिर्जा ने अपने ग्लैमरस लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. 

        (Video Credit: Instant Bollywood)

अनम मिर्जा ब्लैक एंड ग्रे गाउन में ब्यूटीफुल लगीं. एलीगेंट नेकपीस और ग्लोइंग मेकअप में उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं. 

सानिया की बहन अनम मिर्जा एक फैशन डिजाइनर हैं. वो एक फैशन आउटलेट चलाती हैं. 

अनम मिर्जा की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्‍मद असदुद्दीन से हुई है. 

असदुद्दीन संग अनम की ये दूसरी शादी है. पहली शादी टूट गई थी. अनम और असद की एक बेटी है, जिसका नाम दुआ है. 

अनम मिर्जा काफी ग्लैमरस हैं. उनका फैशन सेंस कमाल का है. अनम के लुक्स फैंस को काफी इंप्रेस करते हैं.