'किन जाहिलों में शादी कर ली मैंने', सानिया मिर्जा को किस बात का पछतावा? बोलीं- जहर का असर...

9 June 2024

Credit: Social Media

कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, सिफ्त कौर सामरा और मैरी कॉम ने अपने खास अंदाज से धमाका कर दिया. 

किससे परेशान सानिया मिर्जा?

कपिल और सानिया ने एक दूसरे की खूब खिंचाई की. शो में कपिल और सानिया की जबरदस्त बॉन्डिंग देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

शो में कपिल ने सानिया संग एक सास-बहू एक्ट किया. इस एक्ट में कपिल सास बने, जबकि सानिया ने बहू का रोल प्ले किया.

सास बनकर कपिल सानिया से चाय लाने के कहते हैं. देरी होने पर कपिल बहू (सानिया) को बुरा-भला कहने लगते हैं.

लेकिन सानिया भी चुप नहीं रहतीं. सानिया करारा जवाब देते हुए कहती हैं- ये किन जाहिलों में शादी कर ली मैंने?

इसके बाद बहू बनी सानिया कपिल को चाय देती हैं और कहती हैं- ये लो मां जी आपकी चाय. कपिल चाय टेस्ट करते ही तंज कसकर कहते हैं- ये चाय है कि जहर. 

इसके जवाब में सानिया कहती हैं- मैंने तो चाय ही दी थी, आपके मुंह को लगकर जहर हो गई होगी. पी लीजिए, वैसे भी जहर आप पर असर नहीं करता.

शो में सानिया की हाजिर जवाबी ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया. उन्होंने बहू का रोल बखूबी निभाया और कपिल को कड़ी टक्कर दी. सानिया के किलर अंदाज के फैंल कायल हो गए हैं.