फराह ने उदित नारायण की Kiss कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, इजहान से कही ऐसी बात, सानिया मिर्जा हुईं शॉक्ड

18 Feb 2025

Credit: Instagram

फराह खान बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर होने के साथ एक शानदार कॉमेडियन भी हैं. फराह जितना अच्छा डांस सिखाती हैं, उतना ही अच्छा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी है. 

फराह से इंप्रेस फैंस

फराह खान के यूट्यूब व्लॉग्स में उनके मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ हो रही है. फैंस उनकी हाजिर जवाबी के मुरीद हो गए हैं. 

फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान और बहन अनम मिर्जा संग पहुंचीं. दोनों ने साथ में खाना भी बनाया और फराह ने सानिया के फेवरेट चिकन की रेसिपी भी शेयर की. 

सानिया के बेटे इजहान से मिलकर फराह खान काफी खुश नजर आईं. फराह ने इजहान को खास गिफ्ट दिया और उन्हें खूब लाड किया.

सानिया के बेटे इजहान को प्यार करते हुए फराह खान सिंगर उदित नारायण की Kiss कंट्रोवर्सी का मजाक उड़ाते दिखाई दीं. 

दरअसल, सानिया के बेटे इजहान, फराह से बॉल लेने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन फराह ने इजहान के सामने शर्त रखी कि अगर उन्हें बॉल चाहिए तो उन्हें उनके गाल पर Kiss करनी होगी. 

लेकिन इजहान फराह को Kiss किए बिना ही उनसे बॉल छीनने लगे. ऐसे में फराह ने उदित नारायण की Kiss कंट्रोवर्सी का मजाक उड़ाते हुए काफी फनी कमेंट किया. 

फराह बेस्ट फ्रेंड सानिया के बेटे से बोलीं- मुझे उदित जी यानी (KISS) दो. फराह की ये बात सुनकर सानिया जोर-जोर से हंसने लगीं. वो चाहकर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं. 

फराह खान का ये वीडियो वायरल होते ही लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के दीवाने हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फराह को कोई मैच नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा- फराह का लेटेंट एपिसोड.