9 June 2024
Credit: Social Media
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स जगत की नामी हस्तियों ने धमाल मचाया.
जी हां, कपिल के शो में इस हफ्ते सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, सिफ्त कौर सामरा और मैरी कॉम ने खूब रंग जमाया. सभी ने शो में जमकर मस्ती की और अपने कई राज खोले.
शो में सानिया मिर्जा ने ये भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड के एक्शन किंग यानी अक्षय कुमार काफी पसंद हैं.
दरअसल, कपिल ने सानिया से कहा कि शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि अगर सानिया मिर्जा के ऊपर कोई फिल्म बनती है तो वो उनके लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करना चाहेंगे.
इस पर सानिया ने मजाकिया अंदाज में कहा- अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना है.
कपिल ने फिर सानिया से पूछा- अगर आप पर बायोपिक बनी तो आप खुद उसमें काम करना चाहेंगी या फिर किसी दूसरी एक्ट्रेस को अपनी जगह लेना चाहेंगी?
इसपर सानिया ने कहा- अगर शाहरुख खान मेरा लव इंटरेस्ट प्ले करेंगे तो मैं काम करना चाहूंगी. लेकिन अगर अक्षय कुमार मेरा लव इंटरेस्ट बनेंगे तो मैं डेफिनेटली अपनी बायोपिक में खुद ही काम करूंगी.
सानिया का जवाब सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई. सानिया मिर्जा की हाजिर जवाबी ने कपिल समेत फैंस को भी इंप्रेस कर दिया.