फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रणबीर कपूर के करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है.
एनिमल की सफलता के बाद रणबीर चिल मूड में हैं. उन्हें संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के साथ स्पॉट किया गया.
स्टारकिड ने इंस्टा पर रणबीर संग फोटो शेयर की है. एनिमल स्टार से मिलकर त्रिशाला काफी खुश दिखीं.
दोनों ने साथ में डिनर किया. लजीज खाने के साथ उन्होंने महंगी वाइन एंजॉय की, जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
त्रिशाला ने इंस्टा पर Giuseppe Rinaldi Barolo वाइन की फोटो शेयर की है. क्या आपको इसकी कीमत मालूम है?
इसकी कीमत 33 हजार के करीब है. त्रिशाला ने मील की फोटो भी शेयर की है. दोनों ने क्वॉलिटी टाइम एंजॉय किया.
त्रिशाला और रणबीर कपूर की इस मीटिंग की फोटो फैंस के बीच वायरल हो रही है. उनका कहना है स्टारकिड पर भी एनिमल का जादू चल गया.
त्रिशाला इंडिया से दूर न्यूयॉर्क में रहती हैं. वो psychotherapist हैं. अक्सर संजय बेटी से मिलने जाया करते हैं.