'हैप्पी बर्थडे MOM', पत्नी मान्यता से बोले संजय दत्त, बेटी त्रिशाला ने दी स्पेशल बधाई

22 July 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त आज (22 जुलाई) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मान्यता 46 साल की हो गई हैं. 

पत्नी पर फिदा संजय दत्त

मान्यता के बर्थडे पर संजय दत्त ने पत्नी संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. किसी फोटो में दोनों रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय करते दिख रहे हैं तो किसी तस्वीर में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. 

पत्नी संग रोमांटिक फोटोज शेयर करने के साथ संजय दत्त ने एक प्यार भरा स्पेशल कैप्शन भी लिखा है, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे पति-पत्नी के बीच प्यार हो तो ऐसा. 

सबसे खास बात ये है कि संजय दत्त ने अपनी पत्नी को मां कहा है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम.

दुआ करता हूं कि भगवान आपको अनगिनत खुशियां, कामयाबी और शांति दे. आपका साथ, सपोर्ट और स्ट्रेंथ पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. 

मैं शुक्रगुजार हूं कि आप मेरी पत्नी हो. मेरी जिंदगी में चट्टान की तरह बने रहने के लिए आपका शुक्रिया मां. आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां. आपसे बहुत प्यार करता हूं. 

मान्यता के लिए संजय दत्त की स्पेशल पोस्ट पर एक्टर की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में हार्ट, कैक वाली इमोजी बनाई है.

इतना ही नहीं, बल्कि त्रिशाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मान्यता संग तस्वीर शेयर करके उनपर प्यार लुटाया है. त्रिशाला ने लिखा- हैप्पी बर्थडे, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.

बता दें कि त्रिशाला दत्त, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. लेकिन शादी के सालों बाद ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था. 

पत्नी की मौत के बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी की, लेकिन वो चली नहीं. फिर साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता से तीसरी शादी की थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.