18 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ संजय एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. संजय अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों शहरान दत्त और इकरा दत्त के काफी करीब हैं.
संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता ने शादी के 2 साल बाद 2010 में जुड़वा बच्चों शहरान और इकरा को जन्म दिया था.
संजय दत्त के दोनों जुड़वां बच्चे अब काफी बड़े हो गए हैं. बड़े होकर शहरान बिल्कुल अपने पापा की हूबहू कॉपी लगते हैं.
शहरान 14 साल के हो गए हैं. वो अपने पापा की तरह काफी गुड लुकिंग हैं. शहरान के नैन-नक्श हूबहू पिता संजय दत्त की तरह ही हैं. शहरान को फुटबॉल खेलने का काफी शौक है.
वहीं, संजय दत्त की छोटी बेटी भी 14 साल की हो गई हैं. एक्टर की बेटी इकरा भी काफी प्यारी हैं.
इकरा की मासूमित हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है. इकरा और शहरान दोनों ही अपने मम्मी-पापा की परछाई लगते हैं.
बता दें कि शहरान और इकरा के अलावा पहली शादी से संजय दत्त की एक और बेटी भी है, जिसका नाम त्रिशाला दत्त है.
संजय दत्त की मैरिड लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी, लेकिन सालों बाद ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया था. इसी शादी से संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला हैं.
इसके बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी साल 1998 रिया पिल्लई से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद 2008 में उनका तलाक हो गया था.
तलाक के बाद संजय ने 19 साल छोटी मान्यता से 2008 में तीसरी शादी की थी. तीसरी शादी से ही उनके जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा हैं. संजय दोनों बच्चों के काफी खास बॉन्ड शेयर करते हैं.