7 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के करोड़ों दीवाने हैं. इस लिस्ट में खलनायक संजय दत्त का नाम भी शामिल है.
लेकिन क्या आपको पता है एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने दीपिका संग शादी करने की इच्छा जताई थी.
संजय दत्त से पूछा गया था वो सॉन्ग 'चोली के पीछे' में माधुरी दीक्षित की जगह किसे कास्ट करना चाहेंगे?
एक्टर ने इसका बिना रुके जवाब दे डाला. संजय ने कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण बहुत सुंदर लगती हैं.
संजू बाबा इतना बोलकर नहीं रुके. उन्होंने कहा- अगर मैं उम्र में थोड़ा छोटा होता तो दीपिका से शादी करता. वो मेरी चौथी पत्नी होतीं.
रेडिट पर संजय दत्त के पुराने इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. फैंस एक्टर के बयान के मजे लेते दिखे. एक ने लिखा- कितनी शादियां करोगे?
संजय ने 2008 में मान्यता दत्त से शादी की थी. ये एक्टर की तीसरी शादी है. इससे पहले उनकी रिया पिल्लई, ऋचा शर्मा संग शादी हुई थी.