10 Aug 2024
Credit: Instagram
संजय दत्त बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिनकी लाखों-करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. 2020 अगस्त में जब उन्होंने रिवील किया कि उन्हें लंग कैंसर, तो तमाम लोगों की सांसें थम गई थीं.
उस वक्त हर किसी ने उनके ठीक होने की दुआ की. दवा-दुआ काम आई. अक्टूबर 2020 में एक्टर ने कैंसर को हरा कर जिंदगी की जंग जीत ली.
संजय को कैंसर की जंग जीते हुए चार साल हो चुके हैं और आज वो पहले से ज्यादा फिट हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना फिटनेस सीक्रेट भी शेयर किया है.
Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मैं हर दिन तीन घंटे एक्सरसाइज करता हूं.'
'एक्सरसाइज से मेरे लंग्स हेल्दी रहते हैं. इतना ही नहीं अब तो मैं एक शॉट में 50 पुशअप्स कर सकता हूं.'
एक्टर ने बताया कि इससे उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 9 अगस्त को फिल्म 'घुड़चढ़ी' रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन लीड रोल में हैं.