22 JULY
Credit: Instagram
संजय दत्त के साथ 'साकी साकी' गाने से फेमस हुईं कोइना मित्रा लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. उनकी एक भूल इसकी वजह बनी थी.
कोइना ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. अपना सपना मनी मनी फिल्म और आइटम सॉन्ग्स से वो ग्लैमर वर्ल्ड में छा गई थीं.
एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती में इजाफा करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया, लेकिन ये उनका कदम उनपर भारी पड़ गया था. उनका चेहरा खराब हो गया था.
कोइना ने खुद बताया था कि इसे ठीक कराने के लिए उन्होंने राइनोप्लास्टी कराई थी, जिसका बुरा असर पड़ा. हर किसी का शरीर अलग से रिएक्ट करता है.
सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर बहुत सूजन आ गई थी. जिस तरह शरीर की हड्डियों को आपस में जुड़ने में कई महीने लगते हैं, उसी तरह मेरे चेहरे को ठीक होने में एक साल लग गया.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके गालों की हड्डियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं और उनका चेहरा पानी से लथपथ हो गया था, जिसकी वजह से वो बदसूरत दिखने लगी थीं.
कोइना ने इस बात पर हैरानी जताते हुए कहा था कि मुझे नहीं पता था कि मुझे इसे छुपाना चाहिए था. मैंने खुलकर इस बारे में बात की, लेकिन लोगों ने मुझे खूब ताने दिए.
लेकिन जो भी था वो मेरा फैसला था, मेरा चेहरा मेरी लाइफ, इससे लोगों को दिक्कत क्यों? मैं नहीं जानती थी कि सर्जरी के बारे में बात करना गुनाह हो जाएगा.
कोइना आखिरी बार 2007 में हे बेबी फिल्म में कैमियो करती दिखी थीं. इसके बाद वो 2009 में झलक दिखला जा और 2019 में बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं.