2025 में धमाका करने को तैयार संजय दत्त, पत्नी मान्यता को बताया प्लान, मजेदार है वीड‍ियो

12 December 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की लाइफ में कई सारे ट्वि्स्ट एंड टर्न्स आते रहे हैं. ड्रग्स के साथ उनकी लड़ाई से लेकर जेल में रहने तक वो हर दौर से गुजर चुके हैं.

संजय दत्त और मान्यता दत्त

संजू बाबा की पर्सनल लाइफ में भी कई सारे अप्स एंड डाउन्स आए हैं. उनकी पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद, उन्होंने दूसरी शादी भी की लेकिन वो उतनी नहीं चल पाई.

लेकिन संजय दत्त को फिर एक बार प्यार हुआ और उन्होंने मान्यता दत्त से शादी कर ली. उन्होंने गोवा में साल 2008 में तीसरी शादी की जिससे उन्हें आज दो बच्चे भी हैं. उन्हें अपनी पहली शादी से एक बेटी भी है जिनका नाम त्रिशाला दत्त है. 

मान्यता अपने बच्चों के साथ दुबई में ही रहती हैं. उनके दोनों बच्चे शाहरान और इकरा अपनी पढ़ाई दुबई में ही करते हैं. वहीं संजय दत्त मुंबई में रहकर फिल्मों में अपना काम किया करते हैं.

मान्यता दत्त ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वो संजय दत्त से उनका हाल पूछ रही हैं और उनके पास दुबई आने की रिक्वेस्ट कर रही हैं.

वीडियो में मान्यता संजय दत्त से पूछती हैं, 'कब आ रहे हैं आप?' जिसके जवाब में संजय दत्त बोलते हैं कि जल्द ही काम खत्म करके आता हूं. तो उनकी पत्नी उनसे पूछती हैं कि शूट रैप हो गया?

तो संजय दत्त भी जवाब में बताते हैं, 'बस रैप ही तो कर रहा हूं.' वो आगे अपनी पत्नी को अपने आने वाले काम और प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल उनके कुछ बेहतरीन रोल्स आने वाले हैं.

संजय दत्त के लिए साल 2025 बेहद खास होने वाला है. वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने वाले हैं. साउथ सिनेमा और हिंदी फिल्मों के अलावा वो पंजाबी फिल्म में भी काम कर रहे हैं.

अगले साल उनकी चार से पांच बड़ी फिल्में आने वाली है जिसमें से एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म, हाउसफुल 5, बागी 4 और रणवीर सिंह के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है.