12 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे बढ़िया कलाकारों में से एक माने जाते हैं. फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी भी जबरदस्त है. अब एक्टर की नई पोस्ट वायरल हो गई है.
संजय दत्त इन दिनों अपने परिवार के साथ फिनलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने 'जादुई' नॉर्दन लाइट्स के दीदार किए. इसी के साथ उन्हें एक चमत्कार भी देखने को मिला.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो के साथ अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है. उन्हें कुछ अन्य भारतीयों के साथ खड़े होकर 'हर हर महादेव', 'बम बम भोले' और 'जय भोलेनाथ' के नारे लगाते देखा जा सकता है.
नॉर्दन लाइट्स की फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, भोलेनाथ की मौजूदगी हर जगह है. फिनलैंड में भारतीयों से मिला. चमत्कारी नॉर्दन लाइट्स को देखा. परिवार और उसका प्यार मेरे साथ है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
तस्वीरों में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चों शहरान और इकरा को भी देखा जा सकता है. सभी नॉर्दन लाइट्स के साथ पोज कर रहे हैं.
संजय दत्त ने भी बच्चों संग पोज किया. साथ ही नॉर्दन लाइट्स को भोलेनाथ का रूप मानते हुए उसे नमन भी किया. एक्टर की पोस्ट वायरल हो गई है.
बता दें कि नॉर्दन लाइट्स को कुदरत का करिश्मा कहा जाता है. एक्टर की इस पोस्ट ने फैंस का दिल भी खुश कर दिया है. यूजर्स भी 'हर हर महादेव' के नारे कमेंट सेक्शन में लगा रहे हैं. साथ ही संजय दत्त को दुआएं भी दे रहे हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म में संजय दत्त काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर के पास पंजाबी और तेलुगू फिल्में भी हैं.