14 May 2024
Credit: Instagram
फिल्मी खानदान से होने के बावजूद संजय कपूर ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. भाई बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म 'प्रेम' से लॉन्च किया था.
लेकिन जल्द ही वो फ्लॉप साबित हुए. उम्मीद के मुताबिक उनका करियर नहीं चला. फिर उन्हें लीड रोल के बदले छोटे रोल्स मिलने लगे.
शिवानी पाऊ के पॉडकास्ट में संजय ने अपनी करियर जर्नी पर बात की. भाई बोनी कपूर के प्रति उनकी नाराजगी भी झलकी.
वो कहते हैं- जब मैं बुरे वक्त से गुजर रहा था मेरे भाई (बोनी) ने मुझे अपनी फिल्म में कास्ट नहीं किया. उन्होंने नो एंट्री बनाई. वो फरदीन खान की जगह मुझे कास्ट कर सकते थे.
मूवी में पहले से सलमान खान और अनिल कपूर थे. फिल्म किसी भी तरह चल ही जाती. नो एंट्री फिल्म और अच्छा करती अगर मुझे भी कास्ट किया जाता. मूवी ब्लॉकबस्टर हो सकती थी.
संजय बोले- बोनी ने फरदीन खान को इसलिए लिया क्योंकि उस वक्त वो मुझसे ज्यादा बिकाऊ एक्टर थे. मैंने अपने भाई की प्रोडक्शन मूवी में पिछले 20 सालों से काम नहीं किया है.
जब मैं फिल्में प्रोड्यूस कर रहा था और बुरे दौर से गुजर रहा था. ऐसा नहीं था वो मुझे प्यार नहीं करते. लेकिन आखिर में सब बिजनेस की सोचते हैं.
अब बोनी फिल्म नो एंट्री की सीक्वल बना रहे हैं. इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर को ऑरिजनल कास्ट से रिप्लेस किया गया है.
उनके भाई अनिल इस फिल्म का हिस्सा ना होने पर बोनी से नाराज हैं. बोनी के मुताबिक, मूवी में अनिल के लिए स्पेस नहीं है.
संजय ने राजा, मोहब्बत, सिर्फ तुम, औजार, सोच, कोई मेरे दिल से पूछे जैसी मूवीज की हैं. ओटीटी के बूम होने के बाद उनका करियर ग्रो कर रहा है.
वो सीरीज मेड इन हेवन, द फेम गेम में दिखे. संजय को ग्रे शेड रोल में फैंस काफी पसंद आ रहे हैं. उनकी पिछली रिलीज 'मर्डर मुबारक' थी.