हीरो ने माधुरी को मारा चांटा, खूब बजी थीं तालियां, डायरेक्टर को लगा था खत्म हुआ करियर 

7 JAN 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डायरेक्टर इंद्र कुमार की 1995 में आई 'राजा' फिल्म सुपर हिट थी. लेकिन शुरुआत में उन्हें लगा था कि उनका करियर ही खत्म हो जाएगा.

इंद्र कुमार ने खो दी थी उम्मीद

फिल्म में एक सीन था जहां संजय कपूर माधुरी दीक्षित को चांटा मारते हैं, उसका रिस्पॉन्स देख वो समझ गए थे कि फिल्म हिट है. 

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में इंद्र ने कहा- मैंने राजा फिल्म को फिर से शूट किया था. जब बनने के बाद मैंने इसे देखा तो मुझे खुद कुछ सीन्स समझ नहीं आए थे.

तो मुझे मेरी गलतियों का एहसास हुआ और मैंने फिर से स्क्रिप्ट लिखी और शूट किया. लेकिन राजा की रिलीज के दो हफ्ते पहले संजय की तब्बू के साथ प्रेम रिलीज हुई और फ्लॉप भी हो गई. 

लोग मेरा मजाक उड़ाने लगे थे. मैं भी उम्मीद खो चुका था. मेरे मन में चल रहा था कि इंद्र इसे अपनी आखिरी फिल्म समझो. इसके बाद हरिद्वार चले जाना. 

लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि फिल्म हिट हुई. मैं जब नॉवेल्टी थियेटर में बैठा फिल्म देख रहा था तो वो लोग जो मुझे क्रिटिसाइज कर रहे थे, वहां तालियां बजा रहे थे. 

इंद्र आगे बोले- एक सीन था जहां माधुरी संजय के भाई परेश रावल पर आरोप लगाती हैं, लेकिन एक्टर उन्हें थप्पड़ मार कर कहते हैं मेरा भाई गलत हो ही नहीं सकता.

थप्पड़ मारने के बाद जब संजय कहते हैं- 'तुझ जैसी 1000 लड़कियां कुर्बान करता हूं अपने भाई पर', पूरे थियेटर में लोग तालियां बजा रहे थे, ये मेरी स्क्रिप्ट की ताकत थी. 

बता दें, राजा इंद्र कुमार की तीसरी फिल्म थी. इससे पहले वो दिल और बेटा डायरेक्ट कर चुके थे. दोनों ही सुपरहिट रही थीं.