2 कमरों का घर-1 AC, कपूर खानदान के वारिस ने मुश्किल से किया गुजारा, सुनाई आपबीती

13 Nov 2024

Credit: Sanjay Kapoor

एक्टर संजय कपूर ने अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई. आजकल एक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं. 

संजय का छलका दर्द

हाल ही में 'टाइमआउट विद अंकित' के पॉडकास्ट में संजय ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया. एक्टर ने परिवार संग तंगी में गुजारा किया.

संजय ने कहा- हम मुंबई के चेंबुर में स्थित 2 रूम्स वाले एक अपार्टमेंट में रहते थे. जब मेरी दादी की मौत हो गई तो दादा भी मेरठ से हमारे पास रहने के लिए आ गए.

"मैं बहन रीना के साथ एक रूम शेयर करता था. पर दादा के आने के बाद वो उनका हो गया. हम 3 भाई, 1 बहु, पेरेंट्स के साथ काफी कम स्पेस में गुजारा कर रहे थे."

"हालांकि, दादा जी के आने के बाद हमारे परिवार में नजदकियां बढ़ीं, लेकिन रहने की जगह छोटी पड़ने लगी थी. हमारे घर में एक एसी था."

"लिविंग एरिया में हम गद्दे बिछाते थे और मैं मम्मी-पापा और बहन के साथ सोता था. कई बारी मैं सोफे पर सोता था. मेरे पेरेंट्स ने काफी खराब दिनों का सामना किया है."

"मेरे पेरेंट्स तब तक विदेश तब तक नहीं गए, जब तक उन्होंने हम सभी को पैसा इकट्ठा करके बाहर पढ़ाई करने न भेज दिया हो. हमें अच्छा खाना दिया, कपड़े दिए, उन्हीं की बदौलत हम आज ये मुकाम हासिल कर पाए हैं."