27 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो इन दिनों बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में धमाल मचा रही हैं.
शो का एक एक्सक्लूसिव फूटेज नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया, जहां महीप किसी ऐसे को लिप किस देती दिखीं, जिसे देख नीलम कोठारी और सीमा सजदेह की चीख निकल गई.
दरअसल, शालिनी सभी बॉलीवुड वाइव्स को अपने पालतू जानवर जोई (इग्यूएना- छिपकली की एक प्रजाति) से मिलवाने ले गईं, और बताया कि वो 12 साल का है.
जोई से मिलकर महीप पहले तो घबराते हुए कहती हैं- क्या मैं इसे प्यार कर सकती हूं, इसे किस कर सकती हूं?
केयर टेकर की इजाजत मिलते ही पहले तो महीप बेहद डरते डरते उसे किस करती हैं, लेकिन फिर देखती हैं कि वो फ्रेंडली है.
तो महीप उसे प्यार से किस करती हैं और कहती हैं- ये मेरा मोमेंट था. मैंने इग्यूएना को स्मूच किया. मैं उससे ऑब्सेस हो गई हूं.
महीप ने तो खूब एंजॉय किया लेकिन ये सब देख सीमा सजदेह और नीलम कोठारी 'छी' करने लगीं और वहां से चीखते हुए भाग गईं.
सीमा ने बताया कि उन्हें रेंगने वाले जानवर बिल्कुल पसंद नहीं हैं. उन्हें घिन्न आती है. नीलम भी इससे दूर भागती हैं.
वहीं शालिनी ने कहा- मुझे लगता है महीप को पहली बार किसी मेल से अटेंशन मिला है और वो जोई है.