कपूर खानदान की बहू ने झेला मिसकैरिज, दूसरे बच्चे के लिए तड़पी, बोलीं- वो दर्दभरे दिन...

13 May 2024

Credit: Instagram

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी, लव लाइफ और मिसकैरिज को लेकर बात की.

महीप कपूर का खुलासा

जूम को दिए इंटरव्यू में स्टार वाइफ ने बताया वो अपने पति संजय और बॉलीवुड फिल्मों से ओब्सेस्ड थीं.

महीप के मुताबिक, कम उम्र में वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. शनाया को उन्होंने 'हनीमून बेबी' बताया.

कम उम्र में प्रेग्नेंट होने की वजह से उनका वजन काफी बढ़ा. उन्हें स्किन इश्यूज हुए. चेहरे पर काफी पिंपल होने लगे थे.

महीप ने कहा बेटी शनाया के जन्म के बाद वो फिर से प्रेग्नेंट हुई थीं. लेकिन उनका मिसकैरिज हो गया था. ये उनकी पेनफुल जर्नी थी.

महीप कहती हैं- मेरा मिसकैरिज हुआ था. मैं शिद्दत से दूसरा बच्चा चाहती थी. मेरी उम्र 32 साल थी. तब मैं फोकस्ड, मैच्योर थी. दूसरे बच्चे के लिए तैयार थी.

जब मुझे बेटा जहान हुआ, ये प्रोसेस काफी स्मूथ था. मुझे कोई पिंपल नहीं हुए, मैं पहली प्रेग्नेंसी से ज्यादा बेहतर दिख रही थी.

काफी वक्त पहले महीप शोबिज में एंट्री कर चुकी हैं. वेब सीरीज 'फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में वो दिखी हैं.

महीप कहती हैं- अगर मेरे बच्चे शर्मिंदा होते और मुझे कहते कि वो नहीं चाहते मैं ये शो करूं, तो मैं इस ऑफर को ठुकरा देती.

उनका मानना है अब वो संजय की पत्नी और शनाया की मां नहीं रह गई हैं. अब उनकी खुद की पहचान है. वो महीप कपूर हैं.

महीप और संजय की शादी 1997 में हुई थाी. उनके दो बच्चे हैं. शनाया और जहान. कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.