जब सिर से पांव तक जल गया ये सुपरस्टार, हुईं 73 सर्जरी, 13 महीने चला इलाज फ‍िर...

8 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक वक्त था जब फिरोज खान के भाई संजय खान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हुआ करते थे. लेकिन एक हादसे ने उनकी किस्मत बदल दी थी. 

संजय खान संग हुआ था हादसा

लेकिन 8 फरवरी 1989 के दिन इस शो के सेट पर बड़ा हादसा हो गया था. मैसूर के प्रीमियर स्टूडियोज में शो की शूटिंग हो रही थी. यहां शूट के दौरान भयानक आग लग गई थी.

इस बारे में शो का हिस्सा रहे एक्टर अनंत महादेवन ने बताया है. सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में उन्होंने आग से बचने के लिए चीजों और आग लगने की स्थिति में उठाए जाने वाले नियमों का पालन न करने की वजह से ये हादसा हुआ था. 

अनंत के मुताबिक, उस आग में 52 क्रू मेंबर्स ने अपनी जान गंवाई थी. तो वहीं संजय खान सिर से लेकर पैर तक जल गए थे. उन्हें 63% थर्ड डिग्री बर्न्स आए थे, जिसकी वजह से उनकी 73 सर्जरी हुईं.

उन्होंने कहा, 'मैं अस्पताल में उनसे मिलने गया था. आईसीयू के शीशे से मैंने उन्हें अंदर देखा था, उनकी सर्जरी चल रही थी और डॉक्टर पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ठीक होने के लिए उन्हें कितने इलाज की जरूरत होगी.'

संजय का इलाज 13 महीनों तक चला था. अनंत ने आगे बताया, 'उनके बिना शो के 25 एपिसोड शूट हुए थे. उसके छह महीने बाद संजय खान की एंट्री हुई. वो मेंटल, फिजिकल ट्रॉमा और निशानों से आगे बढ़े और टीपू सुल्तान के रूप में नजर आए.'

'उसमें बहुत हिम्मत लगी थी. वो चेहरे समेत सिर से पैर तक जल गए थे. उन्हें किसी तरह के रिहैब भी जाना पड़ा था. जब वो मुंबई वापस आए तब मैं उनसे मिला था.'

अनंत ने ये भी बताया कि हादसे के वक्त वो अपने होटल में थे. खबर मिलते हुए वो स्टूडियो पहुंचे जहां उन्होंने क्रू के लोगों को मरा हुआ पाया. ये उनके लिए बेहद भयानक मंजर था.