10 May 2024
Credit: Instagram
जबसे वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई है, सभी कलाकारों की तारीफ हो रही है सिवाय शर्मिन सेगल को छोड़कर.
वो संजय लीला भंसाली की भांजी हैं. हीरामंडी में उन्होंने आलमजेब का रोल किया है. उनकी एक्टिंग स्किल्स पर यूजर्स ने सवाल उठाए हैं.
लगातार हो रही आलोचना पर अब शर्मिन ने रिएक्ट किया है. BBC एशियन नेटवर्क पॉडकास्ट से बातचीत में एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब दिया है.
वो कहती हैं- आपके ऊपर काफी प्रेशर होता है. कभी कभी ये अजीब तरीके से मेनिफेस्ट होने लगता है.
एक्ट्रेस ने अपनी बहन को सपोर्ट सिस्टम बताया है. उनकी बहन हीरामंडी सीरीज में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
शर्मिन ने बताया जब भी वो लो फील करती हैं या मुश्किल में होती हैं, अपनी अपनी बहन के पास जाती हैं और अपना दर्द बयां करती हैं.
वो कहती हैं- मैं मेंटल हेल्थ और हैप्पी लाइफ जीने की बहुत मजबूत समर्थक हूं. इसलिए मैं जो करना चाहती हूं वो करती हूं.
शर्मिन के मुताबिक, आप किसी की सोच को कंट्रोल नहीं कर सकते. वो ऐसी शख्स नहीं हैं जो प्रेशर ले. शर्मिन खुद को लाइफ में सिक्योर मानती हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हूं. आलोचनाएं मुझे परेशान नहीं करती. जब घर पर पति के साथ होती हूं, तो काम को साइड रखती हूं,
मैं किसी बात को लेकर अपनी मेंटल हेल्थ को अफेक्ट नहीं करती हूं. हैप्पी लाइफ जीती हूं. मैं खुद को साबित करना चाहती हूं लेकिन सच्चाई से भागती भी नहीं हूं.