21 July 2024
Credit: Sanjeeda Shaikh
'हीरामंडी' स्टार संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही वो बेटी के साथ वेकेशन पर जाती हैं. संजीदा का नाम आजकल एक्टर हर्षवर्धन संग जुड़ रहा है.
हालांकि, हर्षवर्धन और संजीदा, दोनों की ही ओर से रिश्ते पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. पर फैन्स जरूर कयास लगाते हैं कि एक्ट्रेस जब वेकेशन पर जा रही हैं तो बॉयफ्रेंड जरूर साथ होंगे.
बता दें कि संजीदा ने साल 2012 में एक्टर आमिर अली संग शादी की थी. इनकी एक बेटी भी हुई. लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों अलग रहने लगे.
साल 2020 में दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. कुछ समय बाद दोनों का तलाक फाइनल हो गया. बेटी की कस्टडी, संजीदा ने हासिल की.
संजीदा का नाम अब हर्षवर्धन के साथ जुड़ता नजर आ रहा है. संजीदा से जब 'हीरामंडी' के प्रमोशन्स के दौरान रिश्ते पर सवाल किया गया तो उन्होंने बात घूमा दी और कहा कि वो अपनी बेटी से प्यार करती हैं. उसी पर ध्यान दे रही हैं.
संजीदा ने कहा- प्यार के कई मायने होते हैं. मेरा अपने दोस्तों के साथ भी एक अलग रिश्ता है. हालांकि, जब मेरा तलाक हुआ तो इंडस्ट्री के कई लोगों ने मेरा बॉयकॉट किया.
"पर कुछ लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं. प्यार देते हैं. मेरी इज्जत करते हैं. मैं अपनी बेटी को प्यार करती हूं. और हर इंसान को दूसरी बार भी प्यार हो सकता है, ऐसा होता है."
बता दें कि संजीदा ने 'हीरामंडी' के लिए ऑडिशन दिया था. जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें इसके लिए सिलेक्ट कर लिया था. अभी संजीदा के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं जिसपर वो काम कर रही हों.