12 May 2024
क्रेडिट- संजीदा शेख
वेब सीरीज 'हीरामंडी' में संजीदा शेख ने वहीदा का रोल अदा किया है, लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस काफी समय से घर बैठी थीं. उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में संदीजा ने बताया कि वो कुछ ज्यादा ही खूबसूरत हैं और गोरी हैं, जिसकी वजह से उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था.
संजीदा ने कहा- मैं खूबसूरत हूं, इस बात की मुझे इनसिक्योरिटी है. क्योंकि मुझे इस बात की वजह से रोल नहीं मिले. कितनी बार मेकर्स ने मुझे ये कहा है.
"मैं जब ऑडिशन देने जाती थी तो वहां मुझे 'ज्यादा खूबसूरत' बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता था. कहते थे कि तुम्हें ये पार्ट नहीं मिल सकता."
संजीदा के इस स्टेटमेंट पर वो ट्रोल होने लगी हैं. लोगों का कहना है कि अगर ऐसी बात होती तो फिर तो ऐश्वर्या राय को भी काम नहीं मिलता, लेकिन उन्होंने काम किया.
एक यूजर ने लिखा- मॉडल और मिस वर्ल्ड को बॉलीवुड में काम मिलता है. कितनी खूबसूरत हीरोइन हैं, जिन्हें काम मिला है. आपको क्यों नहीं मिला.
एक और यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं होता है. बल्कि मेकर्स तो खूबसूरत हीरोइन अपनी फिल्म या सीरियल के लिए चाहते हैं. आप गलत कह रही हैं.