21 Dec
Credit: Sanjeeda Shaikh
एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी लाइफ का बेस्ट फेज एन्जॉय कर रही हैं. 40s में एंटर कर चुकी हैं. संजीदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके लिए उनकी खुशी अब ज्यादा मायने रखती है.
संजीदा की 5 साल की बेटी है आयरा. उसकी देखभाल और परवरिश वो अकेले कर रही हैं. सेल्फ लव संजीदा के लिए एक अहम चीज बन चुकी है.
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में संजीदा ने कहा- मेरी बेटी ने मेरे लिए गेम को बदला है. मैं एक पुरुष से ज्यादा ताकतवर महसूस करती हूं.
"मैं और अच्छा काम करूं, पैसा कमाऊं और बेटी को बेस्ट लाइफ दूं, यही कामना करती हूं. मेरी बेटी मुझे काम करने को लेकर मोटिवेटेड रखती है."
शादी के 8 साल बाद संजीदा शेख, आमिर अली से अलग हो गई थीं. साल 2021 में दोनों का ऑफीशियल तलाक हुआ. बेटी की कस्टडी संजीदा को मिली.
संजीदा ने कहा- मैं पहले से ज्यादा मैच्योर हो चुकी हूं. मुझे लगता है कि हर स्थिति पर रिएक्ट करना सही नहीं. मैं अपनी दुनिया में आज के समय में खुश हूं.
"मैं कर्म में भरोसा करती हूं. मेरी बेटी और दोस्त, परिवार के लोग मुझे सपोर्ट करते हैं, मेरे लिए वही काफी है. दिमाग जितना साफ रखोगे, उतना खुश रहोगे."