तलाक के बाद बिंदास लाइफ जी रही एक्ट्रेस, Ex हसबैंड को मारा ताना, मिला जवाब

2 Jun 2024

Credit: Instagram

एक वक्त पर आमिर अली और संजीदा शेख टेलीविजन के पॉपुलर कपल थे, लेकिन दो साल पहले तलाक लेकर दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.

आमिर ने संजीदा को दिया जवाब 

हर इंसान की तरह कपल के लिये ये दौर मुश्किल रहा, लेकिन जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है और दोनों आगे बढ़ रहे हैं. संजीदा को 'हीरामंडी' में वहीदा के किरदार के लिये काफी तारीफें मिल रही हैं. 

दूसरी ओर आमिर आज कल अपने नये शो 'लुटेरे' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में संजीदा ने तलाक को लेकर कुछ बातें सामने रखी हैं.  

Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने आमिर संग तलाक को लेकर कहा- मुझे लगता है कि मेरे साथ जो हुआ, अच्छा हुआ. खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.  

'कुछ मर्द आपको नीचा दिखाते हैं. कहते हैं कि तुम ये नहीं कर सकतीं. वो नहीं कर सकतीं. पहले में तनाव में थी, लेकिन अब खुश हूं.' संजीदा का ये इंटरव्यू चर्चा का टॉपिक बन चुका है. 

इसके बाद आमिर अली ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे लोग संजीदा के इंटरव्यू से जोड़कर देख रहे हैं.

एक्टर ने कार की इनसाइड फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस मौसम में भी चिल कर रहा हूं. बाहर बहुत गर्मी है. 

आमिर अली और संजीदा शेख ने 2012 में शादी रचाई थी. 2022 में दोनों का तलाक हो गया. शादी के बाद इन्हें एक बेटी भी हुई, जिसकी परवरिश संजीदा कर रही हैं.