2 June 2024
Credit: Social Media
संजीदा शेख टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीदा के रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
लेकिन एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. संजीदा ने 2012 में एक्टर आमिर अली से शादी रचाई थी.
लेकिन फिर शादी के करीब 10 साल बाद 2022 में कपल तलाक लेकर अलग हो गया था. दोनों की एक बेटी भी है, जो संजीदा के साथ ही रहती है.
संजीदा कई बार तलाक पर खुलकर बात कर चुकी हैं. अब एक बार फिर उन्होंने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में तलाक पर अपनी बात रखी है.
एक्ट्रेस बोलीं- मुझे लगता है कि मैं बहुत लकी हूं, क्योंकि जो भी मेरे साथ हुआ, वो अच्छे के लिए हुआ.
शायद उस वक्त मुझे लगा था कि मैं बहुत डिप्रेस्ड हूं. मैं उस वक्त बहुत उदास थी. मुझे लगता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है?
लेकिन उन सब चीजों से निकलने के बाद आज मैं अपने इस वर्जन से खुश हूं. मैं ब्लेस्ड फील करती हूं.
संजीदा ने आगे कहा- कई ऐसे मर्द और पार्टनर होते हैं जो आपको डिमोटिवेट करते हैं, जो आपसे कहते हैं कि आप ये नहीं कर सकते.
वो लोग आपसे ये भी कहेंगे कि ये आपके बस की नहीं है. ऐसे लोगों से दूर रहना ही अच्छा है.
हर रिश्ते में अलग-अलग फेजेस आते हैं. कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप हैप्पी फील करते हो. कई बार आप उदास फील करते हो.
ऐसे वक्त में आप अपनी जिंदगी के लिए फैसला करते हो और मैंने भी अपने लिए ठीक वही किया, क्योंकि मैं खुद से प्यार करने लगी थी. मैंने खुद को अहमियत देनी शुरू कर दी थी और ये बहुत ज्यादा जरूरी है.
तलाक के बाद संजीदा अपनी बेटी की अकेले परवरिश करती हैं. सिंगल मदर होने पर एक्ट्रेस बोलीं- सिंगल मदर क्या होता है?
मैं एक मां हूं. मैं हर किसी को कहती हूं कि मां सिर्फ मां होती है. सिंगल है या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता. एक मां होने के तौर पर मुझे जो करना होगा वो मैं करूंगी ही.