10 साल बाद टूटी शादी, तलाक के बाद बेटी को अकेले पाल रही एक्ट्रेस, बोली- वो मेरी ताकत...

18 May 2023

Credit: Social Media

संजीदा शेख टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में संजीदा को काफी पसंद किया जा रहा है. 

सिंगल मदर हैं संजीदा

लेकिन संजीदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

दरअसल, रियल लाइफ में एक्ट्रेस का एक्स हसबैंड आमिर अली से तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस की एक बेटी भी है, जिसकी वो अकेले ही परवरिश करती हैं.

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में संजीदा ने सिंगल मदर होने की अपनी जर्नी पर बात की है.

Bollywoodshaadis में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संजीदा ने कहा- मेरी बेटी मेरी स्ट्रेंथ है. उसने जिंदगी में मुझे ऐसे स्टेप्स लेने की हिम्मत दी है, जिनके बारे में शायद मैं सोच भी नहीं सकती थी. 

मुझे लगता है कि अब मैं पहले से कही ज्यादा स्ट्रॉन्ग बन चुकी हूं.

एक्ट्रेस आगे बोलीं- मैंने अब अपनी खामियों को एक्सेप्ट कर लिया है और अब मैंने खुद से प्यार करना शुरू कर दिया है. 

मैंने जब अपनी बेटी को पहली बार देखा तो कहा- ये छोटी संजीदा आ गई है. मेरी जिंदगी उसके इर्द-गिर्द घूमती है. मेरी बेटी मेरे भाई को अपना पा कहती है. 

बता दें कि संजीदा शेख ने साल 2012 में एक्टर आमिर अली संग शादी रचाई थी. दोनों टीवी के पावर कपल थे, लेकिन फिर उनके रिश्ते में दरार आ गई थी.

आमिर-संजीदा ने शादी के 9 साल बाद 2021 में अलग होने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद 2022 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए थे. दोनों अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.