शादी के 10 साल बाद हुआ एक्ट्रेस का तलाक, मिले ताने, बोली- फैसले पर गर्व है...

18 May 2024

Credit: Instagram 

'हीरामंडी' में वहीदा का किरदार निभाकर संजीदा शेख ने लोगों का दिल जीत लिया है. Zoom को दिये इंटरव्यू में संजीदा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की.

तलाक पर बोलीं संजीदा

संजीदा ने बताया कि आज भले ही लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं, पर कुछ समय पहले तक उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ के लिये ट्रोल किया जा रहा था.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने आमिर अली के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया, तो उन्हें काफी भला बुरा कहा गया.

वो कहती हैं- मेरे साइड की स्टोरी सिर्फ मैं ही जानती हूं. मेरे परिवार ने मुझे इतनी आजादी दी है कि मैं उस बारे में बात कर सकूं कि मैं क्या फील कर रही हूं. 

'ऐसा नहीं है कि मैं बाहर जाऊं और इस बारे में बात करूं. मुझे ऐसा करने में बहुत गर्व महसूस होता है. इसने कहीं ना कहीं मेरी गरिमा को जिंदा रखा है.'

'मैं ऐसी नहीं हूं कि हर बात पर महिलाओं को सपोर्ट करूं और हर चीज के लिये पुरुष को दोष दूं. मुझे लगता है कि लोग दो-तीन दिन तक अधूरी कहानियों के बारे में बात करते हैं और भूल जाते हैं.'

'उन्हें बात करने दें. मैं लाइफ में सही चीजें कर रही हूं और मैंने जो भी फैसला लिया है, उस पर मुझे गर्व है. मेरी बेटी को मुझ पर गर्व है. बहुत सारे लोग हैं जो मुझे प्यार और आशीर्वाद देते हैं.'

वो कहती हैं कि आमिर के साथ जब उनका तलाक हुआ, तो उनके बारे में कई सारी भद्दी बातें कही गईं. उन्होंने कहा कि 'अब लोग मुझे एक्ट्रेस के तौर पर सीरियस लेने लगे हैं.'

'अब जब में ऑनलाइन पढ़ती हूं, तो लोग मेरी परफॉर्मेंस के बारे में लिखते हैं. पर एक वक्त ऐसा था जब लोग मेरे बारे में गंदी बाते लिखते थे.'

'अगर आप मेरे काम के बारे में बात करें तो कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि इससे मेरा काम बेहतर होगा.' संजीदा शेख और आमिर की शादी 2012 में हुई थी.

2019 में वो सेरोगेसी के जरिए बेटी के पेरेंट्स बनें. कुछ वक्त बाद कपल के रिश्ते में खटास आने लगी और फिर 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गये.