'वो कभी...', शादी के बाद बदला पति, दंग हुई एक्ट्रेस, 10 साल बाद TV कपल ने क्यों लिया तलाक?

3 June 2024

Credit: Social Media

संजीदा शेख और आमिर अली एक टाइम पर टीवी के पावर कपल थे. ऐसे में जब शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हुआ तो फैंस का भी दिल टूट गया था.

जब संजीदा ने पति के लिए कहा ये

मैरिड लाइफ के दौरान आमिर और संजीदा ने एक ज्वॉइंट इंटरव्यू दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि शादी के बाद आमिर काफी बदल गए हैं. 

साल 2016 में HT को दिए इंटरव्यू में संजीदा शेख ने कहा था- मैं आमिर को पिछले 10 साल से जानती हूं. शादी के बाद वो बहुत बदल गए हैं. 

आमिर पहले कभी भी एक्सप्रेस नहीं कर पाते थे. लेकिन मैंने उन्हें एक्सप्रेस करना सिखा दिया है. मैं जो फील करती हूं, उसे खुलकर कहती हूं. 

मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर भी बिल्कुल ऐसा ही करे. अब आमिर भी एक्सप्रेस करने में एक्सपर्ट हो गए हैं.

मेरे लिए अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना ही सबसे अच्छा रोमांस है. जब हम लोग डेट करते थे, तो 16 घंटे शूट करने के बावजूद में कोशिश करती थी कि हफ्ते में हर दिन कम से कम हम 1 घंटा साथ में बिताएं.

आमिर ने भी इस बात को माना था कि शादी के बाद वो ज्यादा रोमांटिक हो गए हैं. आमिर ने संजीदा के बारे में कहा था- मुझे संजीदा का पॉजिटिव एटीट्यूड काफी पसंद है. 

वहीं, संजीदा ने पति के लिए कहा था- मुझे आमिर की ईमानदारी से प्यार है. वो जिस तरह मुझे ट्रीट करते हैं. मैं चाहती हूं कि वो हमेशा ऐसे ही रहें. 

बता दें कि साल 2012 में शादी करने से पहले आमिर और संजीदा कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों के बीच गहरा प्यार था. 

लेकिन फिर शादी के बाद दोनों के प्यार को किसी की नजर लग गई और 10 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

तलाक पर संजीदा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि उनके साथ जो भी हुआ, वो उसके लिए खुद को खुशकिस्मत मानती हैं. संजीदा ने कहा कि पहले वो तलाक को लेकर उदास होती थीं, लेकिन अब खुश हैं.