तलाक को हुए 3 साल, बेटी की कर रही अकेले परवरिश, प्यार की तलाश में एक्ट्रेस

3 Jan

Credit: Sanjeeda Shaikh

एक्ट्रेस संजीदा शेख ने पति आमिर अली से तलाक ले लिया है, जिसे 3 साल हो गए हैं. संजीदा लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. 

संजीदा ढूंढ रहीं प्यार

इनकी एक बेटी है, जिसकी परवरिश ये अकेले ही करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में संजीदा ने प्यार ढूंढने को लेकर बात की. 

संजीदा खुद के लिए एक ऐसा पार्टनर ढूंढ रही हैं जो उनके सोल को शांत रख सके. संजीदा ने कहा- मैं पर्सनली ये महसूस करती हूं कि आज के जमाने में प्यार ढूंढना मुश्किल नहीं.

"प्यार एक खूबसूरत फीलिंग होती है. उस तरह का पार्टनर अगर आपको मिल जाए जो आपकी सोल को शांत रखे, ये सही होता है."

"उम्मीद करती हूं कि ये एक्स्पीरियंस हर किसी को मिले. जब लाइफ में मुश्किल हालात आते हैं तो वो आपको सिखाते हैं कि आपको मजबूती से वापसी कैसे करनी है."

"वहीं अगर अच्छा वक्त होता है तो वो आपको सिखाता है कि उस मोमेंट को कैसे जीना है. मेरी जिंदगी में जब बुरा वक्त आया तो उसने मेरे अंदर कड़वाहट नहीं भरी."

"सबकी जिंदगी में कुछ न कुछ होता है. मुझे वो लोग बिल्कुल नहीं पसंद जो पुरानी चीजों को याद कर रोते रहें. हमें जिंदगी मिली, मैं इसे एक ब्लेसिंग मानती हूं. खुश हूं जो भी जिंदगी में मैंने निर्णय लिए वो सही लिए."