30 May 2024
Credit: Instagram
2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया था. 'हीरामंडी' एक्ट्रेस संजीदा शेख भी उन लोगों में से एक हैं.
संजीदा और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे. दोनों अकसर एक-दूसरे से दिल की बात शेयर किया करते थे. सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को लेकर बात की.
एक्ट्रेस ने कहा- मेरे और सिद्धार्थ के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी. मैं पंजाब में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तभी कॉल आया और बताया गया कि सिद्धार्थ का निधन हो गया है.
'अजीब बात ये है कि ये बात जानने के बाद मुझे एक फनी सीन शूट करना पड़ा और इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं हो सकता था मेरे लिये.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि 'निधन से तीन महीने पहले सिद्धार्थ ने मुझे कॉल किया था. कहा था कि संजू अब मैं कुछ करूंगा.'
'बिग बॉस के बाद उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा था, जिससे उनके अंदर अलग कॉन्फिडेंस था.' उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ का जाना उनके लिये पर्सनल लॉस था.
संजीदा शेख और सिद्धार्थ शुक्ला ने 'जाने पहचाने से... ये अजनबी' शो में साथ काम किया था. शो के सेट पर ही इनकी दोस्ती हुई और दोनों एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करने लगे.
2 सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई में निधन हो गया था. उन्हें 'बालिका वधू', 'दिल से दिल तक' और 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' जैसे शोज के लिये जाना जाता था. वो बिग बॉस 13 के विनर भी थे.