जब नाइटक्लब में अनजान मह‍िला ने किया गलत तरीके से टच, एक्ट्रेस संजीदा के उड़े होश...

3 June 2024

Credit: Social Media

'हीरामंडी' वेब सीरीज में वहीदा का रोल प्ले करके एक्ट्रेस संजीदा शेख ने फैंस का दिल जीत लिया है. संजीदा की एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है.

एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़

संजीदा ने अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक महिला उन्हें जबरदस्ती छूने की कोशिश करने लगी थी. 

Hauterrfly संग बातचीत में संजीदा बोलीं- मुझे एक इंसीडेंट याद है. मैं एक नाइट क्लब में थी. एक लड़की मेरे पास से गुजर रही थी, तभी उसने मेरी ब्रेस्ट को टच किया और फिर चली गई. 

मैं उस पल दंग रह गई थी. मुझे लगा कि मेरे साथ ये क्या हुआ है. अकसर हम सुनते हैं कि आदमी ने पीछे से टच कर लिया या गलत बिहेव किया. लेकिन लड़कियां भी कोई कम नहीं हैं. 

संजीदा ने आगे कहा- अगर आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप सही हैं या गलत. जो गलत है वो गलत है. 

अगर कोई महिला आपके साथ गलत करती है तो उसे तभी बताओ, क्योंकि मुझे लगता है कि अब विक्टिम कार्ड प्ले करना बहुत अन-अट्रैक्टिव हो चुका है. 

संजीदा ने इसी इंटरव्यू में आमिर अली संग अपने तलाक पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए वो अब खुद को खुशकिस्मत समझती  हैं. 

बता दें कि संजीदा ने 2012 में एक्टर आमिर अली से शादी रचाई थी. लेकिन फिर शादी के करीब 10 साल बाद 2022 में कपल तलाक लेकर अलग हो गया था. दोनों की एक बेटी भी है, जो संजीदा के साथ ही रहती है.