7 जनवरी 2025
फोटो सिरस: इंस्टाग्राम
संजीदा शेख टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस को उनके टैलेंट के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है.
संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली से शादी की थी. साल 2020 में दोनों का तलाक हुआ. अब संजीदा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें आज भी प्यार पर भरोसा है.
न्यूज18 संग बातचीत में संजीदा शेख ने कहा, 'मैं मानती हूं कि आज के वक्त में भी प्यार ढूंढना मुश्किल नहीं है. मुझे लगता है प्यार बहुत खूबसूरत चीज है.'
'आइडिया ये है कि एक ऐसा साथी ढूंढा जाए जो आपकी आत्मा को शांत करे. ये महसूस करना और अपनी जिंदगी में होना बहुत अच्छा लगता है. मैं उम्मीद करती हूं कि सबको ये एक्सपीरिएंस करने को मिले.'
संजीदा शेख ने ये भी कहा कि रिश्ते में धोखा हमेशा रहेगा. ये मॉडर्न डेटिंग आने के पहले से हो रहा है. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम और डेटिंग एप्स को छोड़ दो. जो लोग (चीटिंग) के आदि हैं वो करेंगे ही.'
'उन्होंने ये तब भी किया जब बहुत सारे ऑप्शन नहीं थे. जैसे भी किया हो.' संजीदा से पूछा गया कि उनके हिसाब से उनका 'रेड फ्लैग' क्या है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी कभी मैं बहुत ब्लंट हो जाती हूं, जो कि लोगों को पसंद नहीं आता. मैं वक्त के साथ सीख रही हूं. लेकिन मुझे लगता है अब मैं बेहतर हूं.'
संजीदा शेख एक बेटी की मां हैं. उनका नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे संग जोड़ा जाता है. दोनों को साथ में छुट्टियां मनाते देखा जा चुका है. हालांकि अपने रिश्ते पर दोनों ने चुप्पी साधी हुई है.