पीरियड्स का दूसरा दिन, दर्द से कराह रही थी एक्ट्रेस, फिर भी शूट किया 'हीरामंडी' में मुजरा सीन

1 June 2024

Credit: Sanjeeda Sheikh

एक्ट्रेस संजीदा शेख आजकल अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने मुजरा सीन किया था, जिसको काफी सराहना मिली. 

संजीदा का छलका दर्द

संजीदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस सीन को शूट करने में उन्हें काफी मुश्किल हुई. दरअसल, एक्ट्रेस के उस समय पीरियड्स आए हुए थे.

ऐसे में संजीदा को दूसरे दिन काफी दर्द होता है. दर्द में कराहते हुए संजीदा ने मुजरा सीन शूट किया. उनके लिए ये करना काफी अनकम्फर्टेबल रहा. 

संजीदा ने कहा- सेट्स पर मैं अपने पीरियड्स को लेकर काफी वोकल रहती हूं. मैं डायरेक्टर से बोल देती हूं कि मेरे पीरियड्स आए हुए हैं. 

"हीरामंडी में मैंने मुजरा सीन पीरियड्स के दौरान शूट किया. मेरे लिए दूसरा दिन काफी अनकम्फर्टेबल होता है. मेरे लिए मुश्किल था वो वक्त."

"पर मेरे अंदर ये था कि मैं जो भी कर रही हूं, वो अच्छी तरह करूं. दर्द भूलकर. जब मैं पीरियड्स में होती हूं तो पैकअप भी जल्दी कर देती हूं."

"मैं मुजरा सीन में एक्स्प्रेसिव होना चाहती थी. पीरियड्स में मैं बहुत अजीब रहती हूं. ऐसे में चेहरे पर कम्फर्टेबल कैसे दिखा सकती हूं."