शादियों का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं.
साल के अंत में बॉलीवुड एक्ट्रेस और आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी सान्या मल्होत्रा की बहन ने भी शादी रचा ली है.
सान्या की बहन शगुन मल्होत्रा ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अचिन जैन संग ग्रैंड वेडिंग की है. अचिन ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफैंट विस्परर्स' की टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
बहन की शादी में सान्या ने अपने खास लुक और डांस से पूरी महफिल लूट ली. हर फंक्शन में सान्या छाई रहीं. एक्ट्रेस ने अब बहन की विदाई की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो किसी के भी दिल को छू सकती हैं.
कुछ तस्वीरें शगुन की विदाई के समय की हैं. बहन को रुख्सत करते हुए सान्या काफी इमोशनल होती नजर आ रही हैं. दोनों बहनें एक दूसरे से गले मिलकर खूब रोती दिख रही हैं.
हल्दी के फंक्शन में भी सान्या इमोशनल होती दिखीं. येलो लहंगा पहने एक्ट्रेस को आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है.
बहन की शादी में सान्या ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. शादी में भी वो अपने आंसू बहाती दिखीं. तस्वीरों में सान्या की बहन संग खूबसूरत बॉन्डिंग देखने लायक है.
फोटोज शेयर करते हुए सान्या ने कैप्शन में लिखा- दुल्हन की इमोशनल बहन. I love you बहुत सारा.
बहन की शादी से सान्या की तस्वीरें देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया है. दोनों बहनों की बॉन्डिंग पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.