मिस्ट्री मैन संग रिश्ते में करोड़पति एक्ट्रेस? सामने आई तस्वीर, फैन्स हुए इम्प्रेस

9 Jan

Credit: Sanya Malhotra

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने कई फिल्में कीं, लेकिन ये सबसे ज्यादा अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सान्या ने काफी अच्छा काम किया है. 

रिश्ते में सान्या?

सान्या को अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं है. कई बार तो वो किस डायरेक्टर के साथ काम कर रही हैं, अपने फैन्स को इसके बारे में भी नहीं बताती हैं. 

पर सोशल मीडिया पर सान्या की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सितार वादक ऋषभ रिखिराम शर्मा के पास खड़ी नजर आ रही हैं.

फोटो देखने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिश्ते में हैं. इसके अलावा दोनों की कुछ तस्वीरें एक इवेंट के दौरान की भी वायरल हो रही हैं.

इवेंट में दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे. हालांकि, ऋषभ और सान्या दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया है.

फैन्स का कहना है कि अगर दोनों साथ हैं तो वो उनके लिए बहुत खुश हैं. सान्या जिस इवेंट में गई थीं उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनी थी.

वहीं, ऋषभ ने उस इवेंट में लाल रंग का अनारकली कुर्ता पहना था. शायद परफॉर्म भी किया था.