करोड़पति सिंगर को डेट कर रही 'दंगल गर्ल', रचा रही शादी? बोली- मेरे पास टाइम नहीं...

31 Jan

Credit: Sanya Malhotra

बीते दिनों 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस, सिंगर ऋषभ रिखिराम शर्मा को डेट कर रही हैं. 

शादी कब कर रहीं सान्या?

दोनों एक इवेंट में साथ में स्पॉट हुए थे, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों रिश्ते में हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं.

हालांकि, सिंगर या फिर सान्या की ओर से रिलेशनशिप की खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया था. अब हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में सान्या ने शादी की बात पर चुप्पी तोड़ी.

सान्या से जब पूछा गया कि वो शादी कब कर रही हैं तो उन्होंने कहा- अभी मेरे पास बिल्कुल भी समय नहीं. न ही ये सब सोचने का टाइम है. 

वहीं, ऋषभ अभी अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में बिजी चल रहे हैं. वहीं, सान्या के पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रही हैं. 

सान्या को आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं. एक्ट्रेस ने अपनी पहचान खुद बनाई है.