29 Aug 2024
Credit: Sanya Malhotra
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं. वहां Indian Film Festival of Melbourne में इनकी फिल्म Mrs का प्रीमियर हुआ.
फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऑडियन्स से इन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिली है. सान्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि जबसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, वो फेम के लिए तरसी हैं.
सान्या ने कहा- पहले जब मेरी फिल्म रिलीज होती थी तो मैं बहुत घबराती थी, पर धीरे-धीरे मैंने जाने देना सीखा. मैं अब रिलीज के मौके पर काफी न्यूट्रल होती हूं.
"मुझे बड़े रोल से ज्यादा अब अलग-अलग तरह के रोल्स करने में दिलचस्पी है, क्योंकि आम जनता उससे खुद को कनेक्ट कर पाती है. मुझे छोटे शहरों में शूट करना पसंद है."
"वहां के कलर्स और कल्चर मुझे काफी अट्रैक्ट करता है. फिल्ममेकर्स भी मुझे इन्हीं कुछ तरह के रोल्स में देखना पसंद कर रहे हैं."
"पहले तो मैं इस बात को भी एन्जॉय करने से कतराती थी कि मैं एक अच्छी फिल्म का हिस्सा रही हूं. पर अब मैं फिल्म की हर चीज को एन्जॉय करती हूं."
"अपने काम में पॉजिटिव एनर्जी को डालती हूं. खुद पर गर्व महसूस करती हूं कि मैंने ये चीजें कीं. और मुझे अब लोगों से एक वैलीडेशन भी मिलने लगा है, जिसे मैं पसंद कर रही हूं."