14 Feb 2025
Credit: Sanya Malhotra
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म Mrs की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. दर्शकों के बीच इस मूवी की काफी चर्चा है क्योंकि हर महिला इस फिल्म को देखकर, सान्या में खुद को देख पाएगी.
करियर से ज्यादा सान्या की आजकल पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आई हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सान्या का नाम सिंगर ऋषभ रिखिराम संग जुड़ रहा है.
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में सान्या ने ऋषभ संग अपने रिश्ते पर बात की. प्यार की परिभाषा को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- एक पार्टनर का आपकी लाइफ में काफी महत्व होता है.
"नहीं पता होता कि कोई दूसरा आपकी लाइफ में क्या बदलाव लेकर आएगा. हालांकि, मैं सोचती हूं कि एक पार्टनर की मौजूदगी ऐसी होती है जो आपकी लाइफ को खुशियों से भरता है."
"जिंदगी में कम्पैनियन होना चाहिए. मुझे लगता है कि ये आपकी जिंदगी को खूबसूरत बनाता है. इससे ज्यादा प्यार आपकी जिंदगी को खूबसूरत बनाता है."
"प्यार एक खूबसूरत फीलिंग होती है. प्यार को आप जितना शेयर करोगे, उतना अच्छा होता है." हालांकि, इस इंटरव्यू में सान्या ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन हिंट जरूर दिया है कि वो किसी को डेट कर रही हैं.