'ये आत्मा को शुद्ध करने...', सपना चौधरी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में लगाई डुबकी, सादगी ने जीता दिल

26 JAN 2025

Credit: Instagram

मशहूर हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पहुंची हुई हैं. 

महाकुंभ पहुंचीं सपना चौधरी

सपना ने महाकुंभ से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में सपना नाव में बैठकर संगम की सैर करती दिखाई दीं.

सपना चौधरी ने फिर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान वो पूरी तरह भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दीं.

सपना चौधरी ने वीडियो के कैप्शन में फैंस को संदेश भी दिया है. उन्होंने लिखा- 'कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का अवसर है.'

सपना ने आगे लिखा-'आपकी कुंभ मेला तीर्थयात्रा सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो.'

सपना चौधरी की सादगी के फैंस मुरीद हो गए हैं. उनकी पोस्ट पर फैंस कमेंट सेक्शन में 'हर हर महादेव' लिख रहे हैं.

बता दें कि सपना चौधरी के अलावा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्टर अनुपम खेर और सिंगर गुरु रंधावा भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए दिखे हैं.