सपना चौधरी की जिंदगी में आने वाला है तूफान? डिलीट की पोस्ट, कल होगा ऐलान

3 SEPT

Credit: @sapnachoudhary

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी ने बड़ा कदम उठाते हुए इंस्टाग्राम पर अपने किए सारे पोस्ट को हटा लिया है. 

सपना का अगला कदम

साथ ही एक बड़ा ऐलान भी किया है कि जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है, जैसा कि सपना के करियर में कभी नहीं हुआ.

वीडियो शेयर कर सपना ने कहा- हरियाणा की गलियों से बिग बॉस के घर तक. अपने गानों पर दुनिया को नचाया. 

लेकिन अब और क्या करेगी आपकी सपना? इसका बड़ा ऐलान 4 सितंबर को किया जाएगा. 

वीडियो हरियाणा के मैप से शुरू हुआ. इसके बाद सपना सलमान खान संग बिग बॉस के स्टेज पर डांस करती दिखीं. 

फिर उनका तेरी आंख्या का यो काजल जो कि सुपरहिट है, उस पर विदेशी सेलिब्रेटी संग विराट कोहली डांस करते दिखे. लेकिन वीडियो खत्म क्वेश्चन मार्क पर हुआ. 

ये देख हर कोई हैरान रह गया है कि आखिर सपना क्या करने वाली हैं. हालांकि उन्होंने सिर्फ पोस्ट हटाए हैं, रील्स अब भी बरकरार हैं.

बता दें, सपना का हाल ही में 'छलिया' गाना रिलीज हुआ था. वो इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. उनका करियर बेहद स्ट्रगल वाला रहा है. 

सपना इंटरनेशनल लेवल पर कान्स फिल्ंम फेस्टिवल के रेड कारपेट तक पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है.