पति संग रोमांटिक हुईं सपना चौधरी, एक-दूजे में खोया कपल, Video

27 JAN

Credit: Instagram

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. कुछ समय पहले वो दूसरे बेटे की मां बनी हैं.

सपना का रोमांस

सपना अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा से ही लाइमलाइट और मीडिया की नजरों से दूर रखती हैं. दूसरी प्रेग्नेंसी भी उन्होंने छिपाई थी.

कम ही ऐसा होता है जब फैंस को सपना और वीर साहू का रोमांटिक अंदाज दिखे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो छाया हुआ है.

वायरल वीडियो में सपना और वीर हसीन वादियों के बीच रोमांटिक होते दिख रहे हैं. दोनों सनसेट का मजा ले रहे हैं.

सपना अपने पति वीर के पास जाती हैं और दोनों एक दूसरे की आंखों में खोते हैं. फिर पति को हग कर सपना सनसेट देखती हैं.

सपना और वीर के रोमांस का ये वीडियो उनके किसी म्यूजिक एलबम का नजर आता है. क्योंकि कैमरा पर कपल अपनी पर्सनल लाइफ को दिखाता नहीं है.

खैर, वजह भले ही कुछ भी हो, सपना चौधरी और वीर को साथ देख फैंस का दिन जरूर बन गया है. आपको कैसी लगी उनकी केमिस्ट्री.