कैमरे के सामने बच्चे को दिखाने से सपना चौधरी ने किया इनकार, श‍िवानी से की मुलाकात

18 NOV 2024

Credit: Instagram

फेमस डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी के जबसे दूसरी बार मां बनने की खबर सामने आई है, फैंस सरप्राइज हो गए हैं.

शिवानी से मिलीं सपना

उनके दूसरे बेटे का नाम शाह वीर रखा गया है. 11 नवंबर को बेटे का नामकरण समारोह हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में हुआ था.

कार्यक्रम में बिग बॉस ओटीटी 3 में दिखीं यूट्यूबर शिवानी कुमारी को भी इंवाइट किया गया था. व्लाग में शिवानी ने सपना से मुलाकात और उनके बेटे पर बात की.

फंक्शन में बहुत भीड़ होने के वजह से शिवानी की सपना से मुलाकात नहीं हो पाई थी. वो बाद में सपना से मिलने उनके ससुराल गईं.

सपना ने शिवानी को मिलते ही गले से लगाया. वो सपना के बच्चे से मिली. शिवानी ने बताया कि उन्होंने बच्चे को खिलाया. वो छोटा सा क्यूट सा है.

 शिवानी ने सपना को अपने व्लॉग में लिया. एक्ट्रेस ने तारीफ में कहा कि मैं शिवानी को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. वो सबसे दूर से आई है.

 10-11 घंटे का ट्रैवल करके आई है. इसके लिए मेरे दिल में इज्जत बढ़ गई है. थैंक्यू यहां आने के लिए. ये बहुत अच्छा करती है. मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में बिग बॉस देखा है.

शिवानी कमाल थी उसमें, मैं शिवानी को कह रही थी जो तुमने मुंह बनाया है उसमें...शायद थोड़े दिन बाद मैं जैसे ही अपसेट फील करूंगी, वापस से वो टेलीकास्ट देख सकती हूं.

आखिर में सपना ने हाथ जोड़कर सपना और उनकी टीम से माफी मांगते हुए कहा- हमारी तरफ से कोई गलती हो गई हो तो माफी. थोड़ा हेक्टिक था.

फिर दोबारा आराम से मिलेंगे. सपना ने शिवानी को अपने घर पर आने का स्पेशल इंविटेशन दिया. कहा वो जब चाहे उनके घर पर आ सकती हैं.

शिवानी ने बताया मैंने उनके बच्चे को बहुत खिलाया लेकिन वीडियो नहीं बनाया. दीदी मुंह नहीं दिखाने दे रही थीं. मना कर रही थीं.