बुर्का पहनकर सपना चौधरी से मिलने पहुंची ये मह‍िला कौन? इंडस्ट्री से रहा गहरा कनेक्शन

14 NOV

Credit: Instagram

सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं. अब वो और वीर साहू दो बेटों के पेरेंट्स हैं.

महजबी से मिलीं सपना

सपना ने वैसे तो सेकंड प्रेग्नेंसी को छिपाकर रखा था लेकिन नामकरण सेरेमनी ग्रैंड स्केल पर की. यहां पंजाब, हरियाणा इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे.

सपना ने बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं महजबी सिद्दीकी को भी इंवाइट किया था. दोनों ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है.

वायरल वीडियो में सपना महजबी से मिलती हैं. उन्हें प्यार से गले लगाती हैं. महजबी ने सपना को दूसरी बार मां बनने पर बधाई दी.

यूजर्स ये जानकर हैरान है कि सपना अभी भी शो की कंटेस्टेंट संग दोस्ती बनाए हुए हैं. उनके रीयूनियन ने फैंस को खुश कर दिया है.

वैसे आपको बता दें बिग बॉस 11 से लाइमलाइट में आईं महजबी ने शोबिज छोड़ दिया है. 2022 में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था.

वो तबसे स्पिरिचुअल और धार्मिक जर्नी पर हैं. वो सोशल मीडिया पर बुर्के में चेहरा छिपाते हुए वीडियो, फोटो शेयर करती हैं.

महजबी ने बताया था कि सना खान से इंस्पायर होकर उन्होंने धर्म की राह पर चलने और हिजाब पहनने का ऐलान किया है.

सलमान खान के शो में उन्होंने बतौर कॉमनर एंट्री की थी. शो में वो खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. बिग बॉस में वो सलवार-सूट में सिंपल लुक में नजर आईं.

लेकिन शो से निकलने के बाद उनकी ग्लैमरस इमेज ने लोगों को हैरान कर दिया था. उनके मेकओवर ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. उनके पति मॉडल हैं.