बैकलेस सूट पहनकर सपना चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, देखने आया पूरा गांव

5 OCT

Credit: Instagram

हरियाणवी स्टार सपना चौधरी के डांस के सभी दीवाने हैं. स्टेज पर उन्हें झूमता देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है.

सपना ने लगाए ठुमके

सोशल मीडिया पर सपना का एक नया डांस वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. उनका एक देसी डांस वीडियो सामने आया है.

सपना को बहुत दिनों का रागिनी कार्यक्रम में देखा गया. एक्ट्रेस ने झज्‍जर के एक गांव में धर्म-यज्ञ (कारज) में परफॉर्म किया.

अब सपना आए और उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है.

सपना के दीदार के लिए पूरा गांव ही उठकर आ गया था. लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगता है उनके चाहने वालों की कितनी तादाद है.

एक्ट्रेस ने बैकलेस सलवार सूट पहनकर सॉन्ग 'हाय रे कोई मर जागा' पर ठुमके लगाए. सबने उनके शो को एंजॉय किया.

हजारों की भीड़ उनका डांस देखने पहुंची थी. इसमें बच्चे, बूढ़े, औरतें सभी शामिल थे. सपना के लिए सभी क्रेजी नजर आए.

सपना अब बड़ी स्टार हैं. पहले वो रागिनी शोज खूब करती थीं. लेकिन बिग बॉस से शोहरत मिलने के बाद वो बड़े शोज या इवेंट्स में ज्यादा दिखती हैं.

जल्द उनकी जिंदगी के स्ट्रगल, उनके स्टार बनने की जर्नी पर फिल्म बनने वाली है. इसका नाम 'मैडम सपना' होगा.