हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में जलवे बिखेर रही हैं. सपना ने वो कर दिखाया है जिसपर देश को नाज है.
सपना का कान्स लुक वायरल
सपना कान्स में जाने वाली पहली रीजनल आर्टिस्ट हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने 30 किलो का गाउन पहनकर रेड कारपेट पर वॉक किया था. अब उनका दूसरा लुक सामने आ गया है.
देसी क्वीन सपना चौधरी अपने पहले दिन भारी गाउन पहने नजर आई थीं. अब दूसरे लुक में उन्हें व्हाइट फेदर फ्रॉक पहने देखा जा सकता है.
रेड कारपेट पर सपना को व्हाइट फेदर वाली फ्रॉक के साथ लॉन्ग हूडेड केप पहने नजर आ रही हैं. इस केप में फूल लगे हैं और उन्होंने चुनरी की तरह इसे सिर पर भी ओढ़ा हुआ है.
इससे पहले वाले लुक में सपना को असहज होते देखा गया था. एक वीडियो में सपना अपने भारी गाउन की वजह से गाड़ी में नहीं बैठ पा रही थीं.
लेकिन उनका ये नया लुक काफी लाइट एंड ब्रिजी लग रहा है. रेड कारपेट पर सपना ने जमकर पोज दिए. उनके चेहरे की खुशी भी देखने लायक थी.
सपना चौधरी एयर फ्रांस के साथ कोलैबोरेशन के चलते कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में पहुंची हैं. उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कहा था कि उनका सपना पूरा हो गया.
अपने नए लुक में सपना स्टनिंग और एलिगेंट लग रही हैं. उनके फैंस को भी उनपर गर्व हो रहा है.
सही में सपना चौधरी बहुत लंबा सफर पूरा कर कान्स के मंच पर पहुंची हैं. उन्होंने देशभर को प्राउड फील करवाया है.