दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, नामकरण में जुटे हजारों लोग, नन्हे बेटे का रखा ये नाम

12 NOV

Credit: Instagram

फेमस हरियाणवी सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. वो दूसरी बार मां बनी हैं.

दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी

सपना ने अपनी शादी, पहली प्रेग्नेंसी के बाद सेकंड बेबी को भी सीक्रेट रखा. दूसरे बच्चे के जन्म का खुलासा 11 नवंबर को हुए नामकरण समारोह के वक्त हुआ.

सपना और वीर साहू के घर एक बार फिर से बेटे ने जन्म लिया है. पुत्र रत्न की प्राप्ति के मौके पर हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में एक बड़ा इवेंट रखा गया था.

यहां पंजाब और हरियाणवी इंडस्ट्री के तमाम सितारे मेहमान बने. यूपी, महाराष्ट्र के लोग भी नामकरण संस्कार के महाआयोजन में शामिल हुए थे.

सपना के बेटे को आशीर्वाद देने दूर-दराज के लोग आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीबन 30 हजार के ज्यादा लोग समारोह में पहुंचे.

फेमस पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने लाइव परफॉर्मेंस दी थी. सिंगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्टेज से बच्चे के नाम का खुलासा करते हैं.

सपना के दूसरे बेटे का नाम बब्बू मान ने शाह वीर बताया है. नाम का ऐलान होते ही लोगों ने जोर से तालियां और सीटियां बजाईं.

सपना के दूसरी बार मां बनने की खबर सुन फैंस जितना खुश हैं उतना ही हैरान भी. किसी को कानों कान भनक नहीं लगी कि वो मां बनने वाली हैं. अपनी किसी भी इंस्टा पोस्ट में वो प्रेग्नेंट नहीं लगीं.

सपना और वीर साहू ने जनवरी 2020 में सीक्रेट वेडिंग की थी. फिर 5 अक्टूबर को सपना ने पहले बेटे पोरस को जन्म दिया था. सोशल मीडिया पर कपल को दोबारा पेरेंट्स बनने की बधाई मिल रही है.