सपना चौधरी को नहीं स्टारडम खोने का डर, बोलीं- 4 बार भगवान के घर से वापस आई हूं...

4 Sept 2024

Credit: Instagram

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी पिछले 18 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. सपना अपने गानों के जरिए सालों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रही हैं.

सपना चौधरी पर बनेगी बायोपिक

वहीं अब महेश भट्ट और विनय भारद्वाज उनकी बायोपिक बनाने जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सपना ने अपनी बायोपिक और लाइफ को लेकर बात की.

सपना कहती हैं कि 'मुझे बायोपिक के लिए बहुत सारे ऑफर्स आ रहे थे, लेकिन महेश भट्ट और विनय भारद्वाज के साथ वाइब मिल गई और मैंने इसके लिए हां कह दिया.'

'मेरी जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही है. लोगों ने सपना को सिर्फ स्टेज पर देखा है. लेकिन मेरी लाइफ से इससे कई गुना ज्यादा बढ़कर है. कोई भी चीज मुझे डरा नहीं सकी.'

'इसलिए आज मैं कुछ बन पाई हूं. मैं कभी इस चीज को लेकर नहीं डरी कि मुझे कुछ हो जाएगा. मैं बहुत खुशनुमा और लकी इंसान हूं. अगर मुझे कुछ होना होगा, तो घर पर भी हो जाएगा.'

'मैं तीन-चार बार भगवान के घर से वापस आ गई. मुझे ये भी परवाह नहीं है कि कोई मुझे पसंद करेगा या नहीं. कोई मेरी ओर देख रहा है या नहीं. आज के लोग सक्सेस के पीछे भागते हैं.'

'पर मैं 18 साल से काम कर रही हूं, लेकिन मैं स्टारडम की लालची नहीं हूं. मुझे इस बात की कोई टेंशन नहीं है कि कोई मुझे पहचान रहा है या नहीं.'

'मुझे लगता है कि मैं सुपर टैलेंटेड हूं, लेकिन अब तक मुझे वो सक्सेस नहीं मिली, जिसकी मैं हकदार हूं. पर आज के युवा सक्सेस के भूखे हैं.'

सपना ने ये भी बताया कि वो इंडस्टी में करियर बनाने नहीं, बल्कि पैसे कमाने आई हैं. उन्हें सिर्फ और सिर्फ पैसों से मतलब है.