डिलीवरी के बाद बढ़ा सपना चौधरी का वजन, बड़े बेटे का दिखाया चेहरा, हो गया इतना बड़ा

13 NOV

Credit: Instagram

हरियाणा की स्टार सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं. उनके घर फिर से बेटे ने जन्म लिया है.

दूसरी बार मां बनीं सपना

सपना ने अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखा था. 11 नवंबर को उनके छोटे बेटे का नामकरण संस्कार समारोह हुआ. बेटे का नाम शाह वीर रखा गया है.

इवेंट में सपना अपने बड़े बेटे पोरस संग दिखी थीं. सलवार सूट और सिर पर दुपट्टा ओढ़े सपना नामकरण समारोह में पहुंची थीं.

पोस्ट डिलीवरी सपना का वजन भी बढ़ा हुआ नजर आया. लेकिन उनके चेहरे पर दूसरे बेटे की मां बनने की खुशी साफ झलकी.

खैर, नामकरण समारोह में सपना के बड़े बेटे पोरस की झलक फैंस को पहली बार दिखी. उनके बेटे का फेस रिवील हुआ है.

सपना और वीर साहू पर्सनल लाइफ को हाइड करके रखते हैं. अभी तक कपल ने बेटे पोरस का चेहरा नहीं दिखाया था. लेकिन अब फैंस को उनके दीदार करने को मिले हैं.

छोटे भाई के नामकरण में पोरस मां सपना संग बैठे दिखे. वो अपने पिता की कार्बन कॉपी नजर आए. किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहे थे, अपने में मस्त थे.

सपना के बेटे की क्यूटेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. सबको लगता है पोरस पिता की तरह दिखते हैं. अभी तक सपना ने छोटे बेटे का दीदार नहीं कराया है.

सपना को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने दूसरे बेटे के जन्म पर ढेरों बधाई दी है. वीर और सपना दो बच्चों के हैप्पी पेरेंट्स हैं.