तीसरी बार मां बनेंगी सपना चौधरी? बोलीं- 3 बच्चे करूंगी, क्यों हैरान हुईं भारती

18 FEB

Credit: Instagram

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी दो बच्चों की मां हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो तीन बच्चों की ख्वाहिश रखती हैं.

सपना को चाहिए 3 बच्चे

इंटरनेट पर सपना का एक पुराना वीडियो सामने आया है. एक्ट्रेस भारती सिंह के पॉडकास्ट LOL में गेस्ट बनकर गई थीं.

ये वीडियो तबका है जब सपना का दूसरा बेटा नहीं हुआ था. भारती ने सपना से पूछा था क्या वो दूसरा बच्चा करेंगी?

जवाब में सपना बोलीं- हां जरूर करेंगे क्यों नहीं करेंगे. पति पत्नी हैं बच्चा करेंगे. फिर हर्ष लिंबाचिया ने पूछा- तीसरा बेबी भी करोगे?

एक्ट्रेस बोलीं- मेरा तो मोटिव है कि मैं तीन बच्चे करूं. मुझे पर्सनली लगता है जिस तरह से हमारा कल्चर आगे बढ़ रहा है रिश्ते खत्म हो जाएंगे.

दो या 1 बच्चा भी अच्छा है. उतना करो जितने को आप पाल सको. कल के आने वाले बच्चे को चाचा, बुआ, ताऊ सभी चाहिए होंगे.

सपना का ऐसा मोटिव जानकर एक बार को भारती हैरान रह जाती हैं. वो एक्ट्रेस को बीच में रोक कर कहती हैं, ऐसा मत कहो.

वरना हर्ष घर जाकर मुझे बोलेगा, ताऊ आ चुका है. अभी चाचा, बुआ रहते हैं. अंत में भारती ने कहा- मेरा मन होगा तब ही बच्चे होंगे.

भारती-हर्ष के 1 बेटा है. कॉमेडियन कई बार कह चुकी हैं उन्हें बेटी चाहिए. फिर से प्रेग्नेंट होना चाहती हैं. देखना होगा वो कब गुडन्यूज देती हैं.