28 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साकिब सलीम बॉलीवुड के बढ़िया एक्टर्स में से एक हैं. 2013 में आई एंथोलॉजी 'बॉम्बे टॉकीज' की चार शॉर्ट फिल्मों में से एक में साकिब को अहम और अलग रोल निभाते देखा गया था.
साकिब सलीम ने 'अजीब दास्तान है ये' में काम किया था. शॉर्ट फिल्म में उन्हें एक्टर रणदीप हुड्डा संग रोमांस करते देखा गया था. दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था, जिसके बारे में अब साकिब ने बात की है.
बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में साकिब ने कहा, 'जब मैं बॉम्बे टॉकीज के लिए शूटिंग कर रहा था, उसमें एक किसिंग सीन था रणदीप के किरदार और मेरे किरदार के बीच.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि 'वाह कितना यादगार पल था', लेकिन मुझे आज भी अच्छे से याद है सेट पर सभी बहुत टेंशन में थे.'
'सभी सोच रहे थे- हम इसे शूट कैसे करेंगे. सेट पर कितने लोग मौजूद रहेंगे. कौन क्या कहेगा?' साकिब ने बताया कि टेंशन के बावजूद ये सीन सिंगल टेक में शूट हो गया था.
उन्होंने आगे बताया, 'सीन होने के बाद करण ने कहा- ओके हो गया, आगे बढ़ते हैं. रणदीप और मैंने एक दूसरे को देखा और फिर करण को देखा. हमने साथ में पूछा था- हो गया?'
करण ने दोनों को बताया कि सीन अच्छा हुआ है. वो चाहे तो देख सकते हैं. दोनों एक्टर्स ने सीन देखने से मना कर दिया था और कहा था कि अगर वो डायरेक्टर की मर्जी के मुताबिक है, तो उन्हें दिक्कत नहीं.
साकिब ने आगे कहा, 'मुझे ये साफ-साफ इसलिए याद है क्योंकि तब लोग फिल्मों में अच्छे होमोसेक्शुअल किरदार नहीं लिखते थे. उनका इस्तेमाल कॉमेडी के लिए होता था.'
'मुझे लगता है कि 'बॉम्बे टॉकीज' उन कुछ पहली फिल्मों में से एक है जो इसे मेनस्ट्रीम में लेकर आई और अपने लीड हीरो को ये सेक्सुअलिटी दी. ये बहुत यादगार पल था, भले ही इसने सेट पर अजीब वातावरण बनाया हो.'