Ex संग झूमीं सारा, क्या हुआ पैचअप? यूजर्स बोले- जाह्नवी सारा बनेंगी देवरानी जेठानी...

16 DEC

Credit: Instagram

सारा अली खान का एक डांस वीडियो चर्चा में है. इसमें वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डांस करती दिख रही हैं.

एक्स संग दिखीं सारा

वायरल क्लिप सारा और वीर की नई फिल्म स्काई फोर्स की है. इस फिल्म से वीर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

पहली ही फिल्म में वीर की जोड़ी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा संग बनी है. वीडियो में दोनों मसूरी के बुद्धा टेंपल के सामने डांस कर रहे हैं.

व्हाइट फ्लॉवर प्रिंट साड़ी में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. वहीं वीर ब्लैक ब्लेजर-व्हाइट ट्राउजर में हैंडसम हंक लगे.

दोनों गढ़वाली गाने पर झूम रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री शानदार लगी. कुछ यूजर्स को लगता है दोनों का पैचअप हो गया है.

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अगर वीर फिर से एक्ट्रेस संग रिश्ते में आते हैं तो जाह्नवी-सारा देवरानी जेठानी होंगी.

मालूम हों, वीर के भाई शिखर एक्ट्रेस जाह्नवी को डेट कर रहे हैं. वीर-शिखर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं.

वीर की फिल्म स्काई फोर्स की बात करें तो, इसमें अक्षय कुमार और निमरत कौर भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 24 जनवरी 2025 को आएगी.